छत्तीसगढ़ एन जी ओ महासंघ का गठन, प्रदेश के समस्त एन जी ओ के हितों के लिए कार्य करेगा महासंघ


रायपुुर। प्रदेश में कार्यरत सामाजिक हितों के लिए कार्य करने वाली समस्त एन जी ओ को संगठित कर उन्हें एक मंच पर लानेे के लिए एन जी ओ महासंघ का गठन किया गया है। संंगठन को पंजीयक फर्म्स और सोसायटी द्वारा मान्यता दे दी गई है। एन जी ओ को कार्य करने मेें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। निस्वार्थ भाव से कार्य करने के बावजूद भी सामाजिक संस्थाओं एन जी ओ के हितों की अनदेखी की जा रही थी।

कोरोना महामारी से जंग में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका सराहनीय रही है

कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से सामाजिक संस्थाओं (एन जी ओ) ने दिन रात एक कर स्वयं की जान की परवाह किये बगैर हर स्तर पर जाकर कार्य किया है। कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरतमंंदों को भोजन, एम्बुलेंस सुविधा, प्लाज्मा की व्यवस्था, संंक्रमण रोकथाम के प्रति जागरूकता, मास्क का वितरण व ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और सिलेंडर की व्यवस्था जैैसे महत्वपूर्ण कार्य संस्थाओं ने किया है। इस दौरान संस्थाओं को बहुत सी परेशानियों से दो चार होना पड़ा। जिसेे लेकर पिछले कुछ माह पूर्व नगर की बहुत सी संस्थाओं की बुलाई गई बैठक में एन जी ओ महासंघ के गठन पर सर्वसम्मति बनी। कोरोना महामारी से जंग में विभिन्न संस्थाओं की भूमिका सराहनीय रही है। किसी आपदा पर महासंघ आगे भी निरन्तर इसी तरह कार्य करते रहेगा।

संस्थाओं के सहयोग व प्रोत्साहन का कार्य करेगा महासंघ

एन जी ओ महासंघ सभी सामाजिक संगठनों, समाजों, प्रदेश और मानव कल्याण के हित के लिए कार्य करने वाला महासंघ होगा। जो उनको एक स्वरूप में जोड़ने और एकता के भाव से कार्य करने में सहायक की भूमिका अदा करेगा। रजिस्टर्ड एनजीओ को किसी भी सामाजिक एवं प्रशासनिक कार्यो में आने वाली दिक्कत पर सहयोग करना, एनजीओ के लिए विधिवत डाक्यूमेंटेशन, सोसायटी रजिस्ट्रेशन पर सेमिनार, मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित करना व अच्छे कार्य करने वाली संस्थाओं का सम्मान वर्ष में एक बार प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सहित अन्य सृजनात्मक रचनात्मक कार्यक्रमो को गति देना रहेगा।

प्रदेशभर से उपस्थित संस्थाओं एनजीओ की बैठक में सर्वसम्मति से संस्थापक सदस्य फैजल रिजवी के नेतृत्व में लक्ष्मीनारायण लाहोटी, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सन्दीप धुप्पड़, प्रशांत पांडेय, मोहम्मद सिराज, आभा बघेल, सुनीता चंसोरिया को प्रबंध कार्यकारिणी मनोनीत किया गया है। एनजीओ महासंघ की सदस्यता विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा ली जा रही है।

इन संगठनों ने ली सदस्यता

वर्तमान में बढ़ते कदम, तेजस्विनी फॉउंडेशन, छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज रायपुर ईकाई, सद्भावना साहित्य संस्थान, सुरक्षित भव:, ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन, वयं फॉउंडेशन, बुजुर्गों की चौपाल, नवसृजन मंच, चरामेति फॉउंडेशन, प्रोत्साहन सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच, सौभाग्य फाउंडेशन, जन मन फाउंडेशन, चिराग फॉउंडेशन, प्रांजल सेवा समिति, वैदेही मुस्कान, अर्पणा महिला मंडल, कोपलवाणी, जय हिंद मंच, कुछ फर्ज हमारा भी, नवम नानक सेवा समिति, वसुधैव कुटुम्बकम फाऊंडेशन, आइडियल पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी, लावण्या फॉउंडेशन, रायपुर ब्राइट फाउंडेशन, आभास सामाजिक संस्थान, स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान, आर्टिस्टिक बाइट्स फॉउंडेशन, हर संभव फॉउंडेशन, निरंतर पहल, महिला सोनी समाज, प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी, छत्तीसगढ़ ब्लड डोनेशन फॉउंडेशन, फ्रेंड्स ग्रुप, माशा एजुकेशन सोसायटी, टॉपर्स एजुकेशनल सोसायटी, सहेली हस्तशिल्प आदि संस्थाओं ने विधिवत सारी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर एनजीओ महासंघ की विधिवत सदस्यता ले ली है। एनजीओ महासंघ द्वारा सदस्यता के साथ ही विभिन्न विभागों का भी गठन किया जाएगा। जिसमें सदस्य एनजीओ को किसी न किसी स्वरूप में विभिन्न दायित्वों का साथ अलग अलग स्तर पर कार्य करने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *