रायपुर। राजधानी रायपुर में जमानत पर छूटे एक डकैती के आरोपी रवि साहू की हत्या कर दी गई है. 5 दिन पहले उरला के अछोली तालाब किनारे 2 निगरानी बदमाशों से मारपीट हुई थी. निगरानी बदमाशों ने चाकू और सिर पर पत्थर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
इलाज के दौरान मौत
उरला थाना पुलिस ने बताया कि बीते दिनों रवि साहू के साथ उरला इलाके के अछोली तालाब किनारे चाकूबाजी की घटना हुई थी. इस घटना में रवि साहू के कान के पास चाकू से ताबड़तोड़ वार किया गया था. जिसके बाद रवि साहू गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.
आरोपियों की तलाश
मृतक रवि साहू डकैती के मामले में पूर्व में जेल भी जा चुका है. इस मामले में दोनों आरोपी बिस्सर निषाद और पिंटू निषाद के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया था, लेकिन अब मृतक की मौत के बाद हत्या का मामला भी जोड़ा जाएगा. इस मामले में दोनों ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.
उरला पुलिस ने बताया कि निगरानी बदमाश बिस्सेर और सतीश निषाद फरार हैं. दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है. रवि साहू के सिर पर वार करने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. डॉक्टर्स की टीम रवि को बचा नहीं सके. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.