रायपुर। कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है। पेट्रोलियम पदार्थों व दैनिक उपयोग की चीजों के बढ़ते दाम को लेकर लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है। हाल ही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। इसी कड़ी में 17 व 18 जून को कांग्रेस प्रदेशभर में बढ़ती महंगाई को लेकर एक केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।
*मोदी के भाषण का ऑडियो सुनाया जाएगा*
प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर 17 जून को प्रदेश के समस्त जिलों व ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ता लाउडस्पीकर में नरेन्द्र मोदी के भाषण का ऑडियो सुनाएंगे। ऑडियो में विपक्ष में रहते हुए मोदी का 100 दिनों में महंगाई कम करने के दावे वाला भाषण और महंगाई को लेकर बना फिल्मी गाना है। जिसे घूमकर जनता को सुनाया जाएगा।
*कार्यकर्ताओं से चक्काजाम का आह्वान*
कांग्रेस प्रभारी महांमत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने पत्र जारी कर समस्त पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं से 18 जून को चक्काजाम करने का आह्वान किया है। इस दिन कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिलों व ब्लॉक राष्ट्रीय व राजकीय मार्गों में 5 मिनट का सांकेतिक चक्काजाम करेंगे।
