रायपुर : राजधानी रायपुर के माना थाना इलाके के ओमधाम कॉलोनी के एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी के 16 तोले सोने का जेवरात बरामद किया गया है साथ ही करीब 4 हजार रूपये नगदी पुलिस ने आरोपी सुकुमार सरकार के पास जप्त किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी घटना स्थल के पास ही किराए के मकान में रहता है.
पुलिस अधिकारियों ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थी सुकांति दास 16 जून को अपने ओमधाम कॉलोनी माना कैम्प के घर में ताला लगाकर अपने गृह ग्राम चला गया था जब प्रार्थी अपने परिवार के साथ 18 जून को घर लौटा तब उसके घर का ताला टुटा हुआ था. ऐसे में पीड़ित ने घटना की शिकायत माना थाने में कि पुलिस के मुताबिक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले में जांच शुरू की गई और घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया
इसी दौरान आरोपी सुकुमार सरकार के वारदात के दिन घटना स्थल के आस पास मौजूद रहने की जानकारी मिली जिसके बाद उसे पूछताछ की गई जिसमे आरोपी बार बार अपना बयान बदल रहा था. पुलिस के मुताबिक कड़ाई से पूछताछ में सुकुमार सरकार ने चोरी करने की बात कबुली जिसके बाद आरोपी के निशानदेही पर 16 तोला सोने का जेवरात और 4 हजार रूपये नगदी बरामद की गई.
आरोपी ने इस वजह से चोरी को दिया अंजाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वो एक कार ख़रीदा था जिसे किराये पर चलाता था लेकिन लॉकडाउन लगने की वजह से उसे काम नहीं मिल पा रहा था ऐसे में कार की किश्त पटाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे जिसके चलते उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी पीड़ित के घर के पास करीब 2 सालों से किराए के मकान में रहता है.