रायपुर : ​​​​​​​पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम के दूसरे वर्ष की शुरुआत पर 27 जून को वेबीनार

रायपुर, 26 जून 2021

 कोरोना लाकडाउन के दौरान बच्चों का सीखना जारी रखने छत्त्तीसगढ़ शासन ने पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम गत वर्ष प्रारंभ किया था। इसके अंतर्गत बच्चों को सीखने हेतु आनलाइन एवं आफलाइन दोनों प्रकार के अवसर सुलभ कराए गए थे। 27 जून, 2021 को दोपहर 12 बजे से समग्र शिक्षा की ओर से एक वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। इस वेबीनार में कार्यक्रम की शुरूआत के पूर्व शिक्षकों से विभिन्न नवाचारी आइडियाज साझा किए जाएंगे। वेबीनार को स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला और सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह संबोधित करेंगे। शिक्षकों के नवाचारों के आधार पर आगामी वर्ष के लिए पढई तुंहर दुआर के क्रियान्वयन की रणनीति तैयार होगी। 
    उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इस योजना के आफलाइन माडल को शुरू करने शिक्षकों के विचार आमंत्रित करने वेबीनार आयोजित किया गया था। इसमें राज्य के चालीस हजार से अधिक शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की थी। उनसे प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला की चर्चा के आधार पर राज्य भर में मोहल्ला कक्षाएं, लाउडस्पीकर स्कूल एवं बुल्टू के बोल कार्यक्रम प्रारंभ किये गए थे। बच्चों की पढाई को जारी रखने के इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि एवं पुरस्कार मिले थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *