सपनो का घर बनाने के लिए प्रेमी युगल ने की लाखों की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी पुलिस ने दुकान से लाखों की चोरी करने वाले युवक युवती को गिरफ्तार किया है। चुराई गई नकदीऔर ख़रीदा गया सामान भी बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि दुकानदार नरेश कुमार लुल्ला द्वारा थाने में रिर्पोट दर्ज कराई कि दिनांक 22.05.21 को दुकान में रखे 3,50,000/रूपये को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी किया गया। प्राथी कि रिर्पोट पर अपराध पजीबद्ध किया गया। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल के कार्यरत कर्मचारीयो पर निगाह रखी गयी। तभी दुकान में कार्यरत विशाल रायदेव के द्वारा अधिक खर्च करने की खबर से संदेह के आधार पर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपनी महिला मित्र नेहा निर्मलकर के साथ मिलकर दुकान से रकम चोरी किया गया है। और चोरी के रकम को आपस में बांट लिये आरोपी विशाल रायदेव के कब्जे के नगदी 1,00,000/रूप्ये एंव आरोपी नेहा निर्मलकर के कब्जे से 50,000/रुपये और चोरी के रकम से खरीदे मोबाईल 01 नग फ्रीज 01 नग एंव कपड़े एंव जुते कुल लगभग 2,00,000/रुपये जिसमें 1,50,000/रूप्ये नगर एंव लगभग 50,000/रुपये का सामान बरामद किया गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है –

01 विशाल रायदेव पिता राजेश रायदेव उम्र 20 साल साकिन महाशक्ति वार्ड झुलेलाल नगर भाठापारा थाना भाठापारा बलौदाबाजार हाल हीरापुर गुरूद्वारा के पास थाना आमानाका जिला रायपुर

  1. नेहा निर्मलकर पिता कौशिक निर्गलकर उग्र 21 साल साकिन लोधीपारा जिला अस्पताल के पीछे थाना पंडरी जिला रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *