रायपुर, 27 जून 2021
राज्य में चालू वर्ष के दौरान अब तक 1 लाख 873 क्विंटल साल बीज का संग्रहण हो चुका है। चालू वर्ष में 2 लाख 13 हजार 110 क्विंटल साल बीज के संग्रहण का लक्ष्य है। प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ संजय शुक्ला ने बताया कि साल बीज संग्रहण के लिए वर्तमान में 20 रूपए प्रति किलोग्राम दर निर्धारित है।
इनमें अब तक वन मण्डलवार गरियाबंद में 21 हजार 770 क्विंटल, धमतरी में 14 हजार 917 क्विंटल साल बीज का संग्रहण किया जा चुका है। इसी तरह वन मण्डलवार कांकेर में 3 हजार 109 क्विंटल, जशपुर में 7 हजार 402 क्विंटल, धर्मजयगढ़ में 4 हजार 110 क्विंटल तथा मरवाही में 2 हजार 416 क्विंटल साल बीज का संग्रहण हो चुका है। वन मण्डलवार अब तक कवर्धा में 1 हजार 464 क्विंटल, जगदलपुर में 9 हजार 436 क्विंटल, कटघोरा में 1 हजार 17 क्विंटल, सूरजपुर में 2 हजार 575 क्विंटल तथा रायगढ़ में 1 हजार 186 क्विंटल साल बीज का संग्रहण किया गया है। इसके अलावा वन मण्डलवार बलौदाबाजार में 819 क्विंटल, नारायणपुर में 1 हजार 846 क्विंटल, सरगुजा में 1 हजार 582 क्विंटल, मनेन्द्रगढ़ में 774 क्विंटल, कोरबा में 624 क्विंटल तथा कोरिया में 23 क्विंटल साल बीज का संग्रहण हो चुका है। इसके अलावा वनमंडलवार केशकाल में 11 हजार 478 क्विंटल, दक्षिण कोंडागांव में 7 हजार 732 क्विंटल, पूर्व भानुप्रतापपुर में 4 हजार क्विंटल, बलरामपुर में 1 हजार 950 क्विंटल, पश्चिम भानुप्रतापपुर में 70, तथा बिलासपुर में 435 क्विंटल साल बीज का संग्रहण किया गया है।