रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब धीरे धीरे कोरोना संक्रमण का मामला कम होते जा रहा है, ऐसे में अब प्रदेश में अनलॉक का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में अब कोरोना के घटते मामलों के बीच पब्लिक प्लेसेस को खोलने की अनुमति दी जा रही है. दुकान और बाजारों को खोलने की अनुमति पहले दे दी गई थी. अब सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, पार्क और स्वीमिंग पूल को भी खोलने की अनुमति दी गई है. रायपुर कलेक्टर के आदेश के मुताबिक जिले में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, पार्क (उद्यान) थीम पार्क, वाटर पार्क, स्टेडियम/ स्पोर्टस काम्पलेक्स, स्वीमिंग पूल सामूहिक स्थल जैसे जंगल सफारी, तेलीबांधा, बूढ़ा तालाब, पुरखौती मुक्तांगन संचालन की अनुमति शर्तों के साथ दी गई है.
रायपुर में सिनेमा हॉल सहित इन जगहों को खोलने की मिली अनुमति
