रायपुर 30 जून 2021/ रायपुर जिले में कृषि विभाग द्वारा ’’फ्लाईंग स्काॅट’’ टीम का गठन कर बीज,उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेताओं के परिसर का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है, साथ ही जांच के लिए नमूने भी लिए जा रहे हैं।
उप संचालक कृषि रायपुर ने बताया कि अभी तक जिले में 85 प्रतिशत लायसेंसधारी विक्रेताओं के विक्रय परिसरो का निरीक्षण कर लिया गया है। निरीक्षण में पायी गयी कमी व त्रुटि के कारण सभी विक्रेताओं को नोटिस जारी करते हुए समय-सीमा में स्पष्टीकरण मांंगा गया है। उनके द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण का अवलोकन करने पर जिनका जवाब असंतोषप्रद पाया गया उनका स्पष्टीकरण अमान्य करते हुए तीन बीज विक्रेताओं के, तीन कीटनाशक विक्रेताओं के एवं एक उर्वरक विक्रेता के अनुज्ञा (लाइसेंस) को 15-15 दिवस के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही एक विक्रेता के विक्रय परिसर पर उर्वरक विक्रय प्रतिबंध की कार्यवाही की गई तथा 40 लायसेंसधारी विक्रेताओं को भविष्य के लिए चेतावनी नोटिस जारी किया गया।
निरीक्षण दल में उप संचालक कृषि आर.के. कश्यप, अनुविभागीय कृषि अधिकारी दीपक कुमार नायक, सहायक संचालक कृषि एम.डी. ओझा, ममता पाटिल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर.के. साहू एवं कृषि विकास अधिकारी दिलीप कुमार शर्मा उपस्थित थे। विभाग द्वारा खरीफ वर्ष 2021-22 के प्रारंभ से ही बीज,उर्वरक,कीटनाशक विक्रेताओं के परिसर के सतत् निरीक्षण करने एवं नमूने लिये जाने के लिये योजनाबद्ध रूप से कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पीओएस मशीन से वितरण कराना एवं स्कंध का मिलान कराना जैसे महत्वपुर्ण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न कराया जा रहा है।