छत्तीसगढ़ में 1500 करोड़ की ठगी मामले में चिटफंट कंपनी डायरेक्टर गिरफ्तार, पांच सालों से काट रहा था फरारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीता दशक चिटफंट कंपनी और उनके ठेकेदारों की ठगी के नाम से दर्ज है। लोगों को पैसा दुगुना करने, पैसा जमने करने के बाद पूरे जीवन भर के लिए आमदनी जैसे अनगिनत झांसों में लेकर हजारों लोगों को ठगा गया। इसके बाद मोटी-मोटी रकम वसूलकर ऐसी कंपनियां और उसके लोग गायब हो गए। ऐसा ही एक मामला पीएसीएल कंपनी का भी था, जिसके डायरेक्टर सुखदेव सिंह को हिरासत में लिया गया है। इसने छत्तीसगढ़ के लोगों को 15 सौ करोड़ का चूना लगाया था और ऐश के साथ फरारी काट रहा था।

राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना में साल 2016 में पीएसीएल कंपनी और उसके डायरेक्टर सुखदेव सिंह के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर सुखदेव सिंह ने उनके साथ आर्थिक धोखाधड़ी की है और उनके करोड़ों रुपए लेकर वह फरार हो गया है।
दर्ज शिकायत के आधार पर मौदहापारा पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। शिकायत की पुष्टि होने पर डायरेक्टर सुखदेव सिंह के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन बीते पांच सालों तक उसकी कोई खबर पुलिस को नहीं मिल पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *