नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार थमने के बाद देश के कई राज्यो में अनलॉक हो गया है। वहीं, जहां संक्रमण अधिक है, वहां लॉकडाउन संबंधि पाबंदियां जारी है। वहीं, केंद्र सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए राज्यों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने 1 से 31 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया है।
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है, जिसके चलते मोदी सरकार ने पूरे देश में 31 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया है। लेकिन भारत सरकार की संचार संस्था #PIBFactCheck ने दावों को खारिज करते हुए झूठा करार दिया है।
PIBFactCheck ने वायरल दावे की जांच के बाद बताया कि पीएम द्वारा ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है। साथ ही लोगों से वायरल मैसेज पर भरोसा न करते हुए शेयर न करने की सलाह दी है।
एक #फर्जी तस्वीर में पीएम मोदी के हवाले से कोरोना की तीसरी लहर शुरु होने व लॉकडाउन लगाने का दावा किया गया है।#PIBFactCheck
▶️पीएम द्वारा ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है।
▶️कृपया ऐसे भ्रामक संदेशों को साझा न करें।
▶️कोरोना से बचाव के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार अवश्य अपनाएँ।