मनरेगा कन्वर्जेंस से कराए ग्रामीण विकास के काम- सुनील सोनी


रायपुर 02 जुलाई 2021/जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा ) की बैठक आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समिति के अध्यक्ष एवं सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सुनील सोनी ने कहा कि मनरेगा कन्वर्जेंस से ग्रामीण विकास के कई महत्वपूर्ण काम कराए जा सकते हैं। इससे गांव में रोजगार के अवसर भी उत्पन्न किए जा सकते हैं। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को सही समय पर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुनील सोनी ने कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर के प्रभाव और इसके रोकथाम करने की दृष्टि से जिले में की गई प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण ) के प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत हितग्राहियों को लाभांवित करने को कहा। उन्होंने हाईवे से लगे गांवों में भी सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था करने तथा वहां पानी और स्वीपर की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण भी सतत रूप से करने को कहा। उन्होंने स्वीकृत कार्यों तथा अगर किसी कारणवश स्वीकृत कार्य निरस्त होते है तो इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से देने को कहा। उन्होंने रेलवे ट्रैक के समीप बसे लोगों को भी व्यवस्थापित करने के संबंध में चर्चा की।

बैठक में मनरेगा ,दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, अंत्योदय योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूअर्बन मिशन ,ग्राम सड़क योजना, सामाजिक पेंशन योजना, आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, स्वाइल हेल्थ कार्ड, राज्य कृषि विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, डिजिटल इंडिया ,प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं समीक्षा की।

बैठक में विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक एवं छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, विधायकगण सत्यनारायण शर्मा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अनीता योगेंद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष सहित कलेक्टर सौरभ कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी, डीएफओ विशवेस कुमार, नगर निगम रायपुर कमिश्नर प्रभात मलिक, स्मार्ट सिटी रायपुर के अतिरिक्त प्रबंध संचालक चंद्र कुमार वर्मा सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *