बिलासपुर। बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने शहर के सिविल लाइन थाने का निरीक्षण किया। आईजी ने थाने में अव्यवस्था और रिकार्ड दुरुस्त नहीं होने पर बड़ी कार्यवाही की है। सिविल लाइन थाने में पदस्थ टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार, एसआई रमेश पटेल और 2015 से सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल सिंह को लाइन अटैच कर दिया है। बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आईजी डांगी ने थाने में मिसमैनेजमेंट और ओवरलोड डायरियों को लेकर नाराजगी जताई और थाने में पेंडेंसी केसेस और डायरियों की जांच में लापरवाही बरतने पर थानेदार सुरेंद्र स्वर्णकार से स्पष्टीकरण मांगा और जांच के निर्देश दिए। सिविल लाइन थाने में पदस्थ 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।
बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने किया थाने का औचक निरीक्षण,
