रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अन्तर्गत विधायक सत्यनारायण शर्मा के प्रयास से विकास कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में धरमपुरा में गौठान, निर्मलकर समाज भवन, प्राथमिक शाला व मिडिल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पंकज शर्मा शामिल हुए। पंकज शर्मा ने कहा प्रदेश सरकार विकास के लिए तत्पर है। जनसुविधा और विकास के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। धरमपुरा में गौठान निर्माण से गौवंश के संरक्षण के साथ ही रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में भी लगातार विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार है।
इस दौरान धरसींवा ब्लॉक के सीओ जयसवाल, सरपंच गोपी राम यादव, एस ओ सर, जनपद प्रतिनिधि सदस्य हरीश साहू, उपसरपंच परस साहू, सचिव ममता डहरिया, डॉ राजू बंजारे, विद्या ग्राम संगठन के अध्यक्ष उषा साहू, लेखापाल ज्योति साहू, मितानिन दीदी बसंती साहू, इंजीनियर डीआर साहू, पंच अशोक साहू, पंच हरीश साहू, पंच टिकेश्वर साहू, पंच ज्योति पटेल, पंच मंजू साहू, हीतेंद्र यादव, पूर्व उप सरपंच मुन्ना साहू जी, रायपुर ग्रामीण के महासचिव पुराणिक साहू ग्राम टेमरी के साहू समाज के अध्यक्ष देव प्रसाद साहू, नरेश साहू, उपाध्याय एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।