रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने राजीव गांधी आश्रय योजना के अन्तर्गत 50 हितग्राहियों को भूमि का पट्टा वितरित किया। अब इन नागरिकों का पट्टे की भूमि पर अधिकार होगा। भूमि पर अधिकार मिलने की खुशी इनके जीवन में खुशियां लेकर आई।
भूमि पर अधिकार, बनेगा जीवन का आधार-सत्यनारायण शर्मा
विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा हर इंसान का सपना होता है, कि स्वयं की भूमि और घर हो। लेकिन हर कोई यह सपना पूरा नहीं कर सकता है। इसलिए गरीबों को सरकार पट्टा देकर अधिकार सौंप रही है। भूमि पर अधिकार इनके जीवन का आधार बनेगा।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पंकज शर्मा, नगर निगम आयुक्त बीरगांव, योगेंद्र सोलंकी, उबारन बंजारे, इकराम अहमद, अविनाश निहाल, मोहन बंजारे, अशोक बघेल, कल्पना पाटिल, निगम के कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।