रायपुर। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन पूरे छत्तीसगढ़ में ख़िदमत ए ख़ल्क़ के मक़सद से कई नेक कामों को अंजाम दे रही है। जिसमें राहेदीन चेप्टर के अंतर्गत अलग-अलग प्रोग्राम कर बच्चों को दिन के करीब लाना , ज़रिया ए रिश्ता -(परिचय सम्मेलन) शादी जुड़ने में आने वाली समस्याओं पर कार्य करना , स्वास्थ शिविर ,ब्लड कैम्प, ज़रिया ए तालीम (फ्री क्लासेस), ज़रिया ए रोज़गार (पर्सनालिटी ग्रोथ सपोर्ट), ख़िदमत ए ख़ल्क़ सम्मान आदि बहुत से कामों को अंजाम दे चुके है । फाउंडेशन पूरे प्रदेश में अपनी जिला स्तरीय पदाधिकारी नियुक्त कर चुकी है और सभी जिलों में अपनी कार्यकारिणी भी बना चुकी है और समाज की बुनियादी कामों को लेकर लगातार अपनी ख़िदमत लोगों तक पहुंचा रही है ।
इसी कड़ी में राजधानी को ओर मज़बूत करने के लिए रायपुर जिले की नई कार्यकारिणी घोषित की गई पूर्व जिला अध्यक्ष रायपुर सैय्यद सैलानी का कार्यकाल पूरा होने के बाद संरक्षक फैसल रिजवी प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज और संभाग अध्यक्ष शकील रजा की अनुशंसा पर सर्व सहमति से हाजी मोहम्मद असलम साहब को रायपुर जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हाजी मोहम्मद असलम अपनी नेक ख़िदमतों से रायपुर शहर के लोगों के बीच मशहूर है । मुसीबत के वक़्त आधीरात को भी पहले पहुंंचने वाले शक़्स है । इनका किरदार देखते हुए फाउंडेशन ने रायपुर राजधानी की बड़ी जिम्मेदारी इन्हें सौंपी है ।