होव. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड को आठ रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। भारत के चार विकेट पर 148 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बनाये। भारत के लिए पूनम यादव ने दो विकेट लिये जबकि टीम ने शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को रन आउट किया।
भारतीय महिला टीम ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को दी मात
