भव्य समारोह में पंकज शर्मा ने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया

रायपुर। पंकज शर्मा ने भव्य समारोह में वरिष्ठ नेताओं, सहयोगियों व कार्यकर्ताओं के साथ जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल रुप से शामिल होकर शुभकामनाएं व अपना संदेश दिया। बैंक में नवीन एटीएम का शुभारंभ भी किया गया।

सहकारिता आंदोलन को नई ऊर्जा मिलेगी-भूपेश बघेल


मुख्यमंत्री ने कहा पंकज शर्मा के अध्यक्ष बनने से सहकारिता आंदोलन को नई ऊर्जा मिलेगी। बैंक सहकारिता के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। सहकारिता मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने सहकारिता की भूमिका से अवगत कराया और कहा सहकारिता के पुरोधा वामनराव लाखे की मंशा के अनुरूप सहकारी बैंक प्रगति करेगा और पंकज शर्मा इसे नया आयाम देंगे।

सहयोगियों व समर्थकों में दिखा भारी उत्साह

भारी संख्या में सहयोगी और समर्थक सुबह से ही पंकज शर्मा के निवास में जुट गए। सभी निवास से जुलूस की तरह बैंक पहुंचे। पंकज शर्मा को साथियों ने खुशी से कंघों पर उठा लिया। पंकज शर्मा ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कोरोना गाईडलाईन के पालन की अपील की। उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और सहयोगियों को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री मो. अकबर, शिव डहरिया, कवासी लखमा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, अनीता शर्मा, धनेंद्र साहू, विनोद चंद्राकर, महापौर एजाज ढ़ेबर, रामशरण यादव, विजय देवांगन, सभापति प्रमोद दुबे अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, प्रमोद नायक, नवराज खान, देवांगन, राजेंद्र तिवारी, महेंद्र राम सुंदर दास, रामगोपाल अग्रवाल, जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट गाइड सुरेश शुक्ला, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पार्डी, एनएसयूआई आकाश शर्मा, गिरीश दुबे, विकास तिवारी, सनी अग्रवाल, डेरहा राम, पप्पू राजेंद्र बंजारे, धनेश पटिला, महेश शर्मा, विपिन साहू, युगल पांडे, चित्रलेखा साहू, बबलू त्रिवेंद्र, रवि घोष, शैलेश नितिन त्रिवेदी, ज्ञानेश शर्मा, सूर्यमणि मिश्रा, कृषक कल्याण बोर्ड सुरेश शर्मा,योगेंद्र सोलंकी जी, नंदलाल देवागन जी एवं बड़ी संख्या में संरपच ,पंच, पार्षदगण, पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *