पेगासस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया

रायपुर। वरिष्ठ नेताओं व पत्रकारों के फोन टेंपिंग के मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री मो.सिद्दीक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शारदा चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

तानाशाही कर रहे हैं नरेन्द्र मोदी-मो.सिद्दीक

सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं व पत्रकारों की जासूसी की जा रही है। विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, यह पूरी तरह लोकतंत्र की हत्या है। डर और दहशत का माहौल बनाकर नरेन्द्र मोदी तानाशाही कर रहे हैं। कांग्रेस हर परिस्थिति में देश और जनता के हित में आवाज बुलंद करेगी।

इस दौरान मौजूद थे। पुतला फूंकने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश काँग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल , युवक कांग्रेस से अमिताभ राजा, NSUI से रिजवान खान ,वार्ड अध्यक्ष जावेद दद्दा,सागर वकड़े, मोहम्मद अवैस , प्रशांत सोनी छत्तीसगढ़िया ,आकाश रँगा , अफजल जोया ,शुभम निर्मलकर, मोहम्मद हस्सान, जफर ,नजीमुद्दीन, सोहेल सरफराज ,अदनान ,आदि शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *