सावन सोमवार के दिन रखा गया व्रत, की गई पूजा बहुत पुण्य देती है. साथ ही सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. इसी तरह सावन सोमवार के दिन भगवान शिव से जुड़ी कोई एक चीज भी घर में ले आएं तो उससे बहुत लाभ होता है. शिव जी की भक्ति के लिए सबसे खास माना जाने वाला सावन सोमवार का महीना शुरू होने जा रहा है.
इस महीने में लोग अपनी जिंदगी की ढेरों मुश्किलों को दूर करने के लिए शिव जी की प्रार्थना-उपासना करते हैं. कहते हैं कि इस महीने में की गई पूजा का कई गुना अधिक फल मिलता है. इसी तरह शिव जी से जुड़े कुछ उपाय करने से उनका लाभ भी कई गुना ज्यादा मिलता है. आज हम कुछ ऐसे ही उपाय जानते हैं, जो सावन महीने के सोमवार के दिन करने से बहुत लाभ होता है.
घर ले लाएं ये चीज
शिव जी द्वारा धारण की जाने वाली या उनकी प्रिय चीजों में से किसी एक को भी सावन मास के किसी भी सोमवार के दिन घर में लाकर उचित स्थान पर रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है और कामों में सफलता मिलती है.
गंगा जल:
कई घरों में पूजन-पाठ के लिए गंगा जल रखा रहता है लेकिन सावन सोमवार के दिन घर में गंगाजल लाकर किचन में रखने से समृद्धि बढ़ती है. तरक्की होती है.
भस्म:
शिव जी को भस्म बहुत प्रिय है और वे हमेशा इसे धारण किए रहते हैं. सावन सोमवार के दिन शिव जी मूर्ति के साथ भस्म रखने से भगवान प्रसन्न होते हैं.
रुद्राक्ष (Rudraksh)
धारण करना चमत्कारिक नतीजे देता है लेकिन इसे सावन सोमवार के दिन लाकर घर के मुखिया के कमरे में रखने से बहुत लाभ होता है. घर के सदस्यों के सारे काम बनने लगते हैं. रुद्राक्ष सकारात्मक ऊर्जा देता है. यह धन-धान्य, मान-सम्मान भी बढ़ाता है.
तांबे या चांदी का त्रिशूल:
सावन सोमवार के दिन चांदी या तांबे का त्रिशूल लाकर ड्राइंगरूम में रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.
डमरू:
सावन सोमवार के दिन घर में डमरू लाने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है, हर काम में सफलता मिलती है. इसे बच्चों के कमरे में रखना सबसे ज्यादा शुभ होता है.
तांबे के लोटे में जल भरकर रख दें:
सावन सोमवार के दिन एक खास उपाय करने से घर के सभी सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ता है. इसके लिए तांबे के लोटे में जल भरकर घर के उस हिस्से में रख दें, जहां परिवार के लोग सबसे ज्यादा समय बिताते हैं. कुछ दिन के अंतराल पर इस पानी को पेड़-पौधे में डाल दें और नया जल भर दें.
चांदी या तांबे का नाग:
सावन सोमवार चांदी या तांबे के नाग-नागिन के जोड़े को घर के मुख्य दरवाजे के नीचे दबा दें. इससे रुके हुए काम बनने लगेंगे.
चांदी के नंदी:
चांदी का नंदी घर में रखना बहुत शुभ होता है. सावन के किसी भी सोमवार के दिन चांदी का नंदी लाकर तिजोरी में या उस जगह रख दें, जहां पैसे-गहने रखते हों. इससे पैसे आने के नए रास्ते बनेंगे और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.