रायपुर 26 जुलाई 2021/वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण विगत चार माह से बंद आंगनबाड़ी केंद्र में आज बच्चो की किलकारियां गूंज उठी।जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र विगत 04 माह से बंद होने के कारण सेवाओं के रूप् में केवल सूखा राशन सभी हितग्राहिओं को प्रदाय किया जा रहा है।आज जिले के आधे से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे उपस्थित हुए।जिले में कुल 1882 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है।इसमें से 998 आंगनबाड़ी केंद को आज खोला गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने से पहले कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पूर्णतः सेनेटाइज किया गया।कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए बच्चो को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।आज खुले अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित है,वही शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ियों को 1 अगस्त से प्रारंभ किया जाएगा।
जिले में संचालित आधे से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन आज से प्रारंभ, बच्चों के लिए साफ-सफाई के साथ सभी आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध
