नई दिल्ली।. देश में 92.8 प्रतिशत राशन कार्ड आधार नंबर से जोड़े जा चुके हैं। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने 21 करोड़ 91 लाख राशन कार्डों को आधार से जोडऩे का काम पूरा कर लिया है और राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 71 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं।
उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 23 जुलाई तक देश में लगभग चार लाख 98 हजार उचित मूल्य की दुकानें इलेक्ट्रॉनिक प्वाईंट ऑफ सेल उपकरण से लैस हो चुकी हैं। एक राष्ट्र- एक राशन कार्ड के तहत मासिक आधार पर औसतन लगभग एक करोड़ पचास लाख पोर्टेबिलिटी ट्रांजैक्शन यानी सुगम लेन देन हुआ है। यह देश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कुल लेनदेन का लगभग 10 प्रतिशत है। सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री ने बताया कि अगस्त 2019 में यह योजना शुरू होने के बाद से इसके तहत 29 करोड़ से अधिक पोर्टेबिलिटी ट्रांजैक्शन हो चुके हैं।
देश में 92.8 प्रतिशत राशनकार्ड आधार नम्बर से जुड़े
