आरंग। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ आरंग के ब्लाक अध्यक्ष सालिक नौरंगे के नेतृत्व मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग के अधिकारी कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन की मांग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरंग से की गई। उन्होने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग परिसर मे पूर्व निर्मित आवासीय भवन जर्जर हो चुका है। विभाग में आवास की अनुपलब्धता है जिसके कारण अधिकारी कर्मचारी किराया पर मोटी रकम देकर रहने पर मजबूर है। कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। वर्तमान में कोविड 19 महामारी चल रहा है सभी अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यालय में निवास रहने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है शासन द्वारा नवनिर्मित शासकीय अवासीय कर्मचारी भवन अकोली रोड आरंग मे बनकर तैयार है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों को भी प्राथमिकता दिया जाना चाहिए ताकि मुख्यालय पर रहकर अपने कार्य का निर्वाहन बिना आर्थिक नुकसान से कर सके। इस अवसर पर छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष सालिक नौरंगे, नरेश साहू, गायकवाड़, एम एल गायकवाड़, मंजुला सिन्हा, मीना करियारे, कुमुदिनी साहू उपस्थित थे।