रायपुर. छत्तीसगढ राज्य ओपन परीक्षा के परिणाम जारी हो गये हैं। आज स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये परीक्षा परिणाम को जारी किया। प्रदेश में इस बार 12वीं ओपन परीक्षा में ल़ड़कों ने बाजी मारी है। इस बार 12वीं ओपन परीक्षा का परिणाम 98.20 प्रतिशत रहा है।
52 हजार 304 बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। इस बार की परीक्षा में लड़कों ने मारी बाजी ।कुल 61511 परीक्षार्थियों के जारी किए गए नतीजों में 60409 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। कुल 1102 परीक्षार्थियों अनुत्तीर्ण हुए हैं।