2 अगस्त को धरती के बेहद करीब होगा यह ग्रह, जानें कैसे देख सकेंगे दिलकश नजारा

अगस्त की शुरुआत स्काईवॉर्चर्स और ऐस्ट्रोनॉमर्स के लिए बेहद खास होने वाली है। अगले हफ्ते सोमवार को, यानी 2 अगस्त की रात आसमान में एक खूबसूरत नजारा दिखेगा। दरअसल, इस दिन हमारे सौर मंडल का एक खास हिस्सा धरती के सबसे करीब होगा। हम बात कर रहे हैं छल्लों से सजे शनि ग्रह की। यह नजारा इसलिए खास होगा क्योंकि बिना किसी इंस्ट्रुमेंट के सीधे आंखों से दिखने वाले शनि हमसे सबसे दूर स्थित ग्रह है।

क्या है खास?
इस दौरान धरती, सूरज और शनि के बीचोंबीच होगी और इस खगोलीय घटना को नाम दिया गया है- Opposition। ब्रिटेन की रॉयल ऐस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी के डॉ. रॉबर्ट मेसी के मुताबिक शनि को देखना आसान होगा क्योंकि यह आसमान के खाली हिस्से में होगा। यह एक पीले सितारे के जैसा होगा लेकिन इसकी रोशनी टिमटिमाती नहीं बल्कि स्थिर होगी। यह दूसरे सितारों से ज्यादा चमकीला भी होगा।

कब और कैसे दिखेगा?
इसे स्पॉट करने के लिए किसी उपकरण की जरूरत नहीं होगी लेकिन इसके छल्ले साफ-साफ देखने हों तो टेलिस्कोप की मदद लेनी पड़ सकती है। वहीं, रात के काले आसमान में शनि देखा जा सकेगा लेकिन बादल और बारिश का मौसम होने से कुछ दिक्कत हो सकती हैं। हालांकि, यह नजारा पूरे महीने बना रहेगा इसलिए इसे देखने के कई मौके आएंगे। सोमवार को यह सबसे करीब और साफ होगा।

अगस्त का महीना बेहद खास
अगस्त का महीने ऐसी शानदार खगोलीय घटनाओं के लिए बेहद खास है। 11 अगस्त को चांद और शुक्र ग्रह एक-दूसरे के बेहद करीब होंगे (Venus-Moon Conjunction) जिन्हें सूरज ढलने के बाद देखा जा सकेगा। इसी के आसपास 11-12 अगस्त के बीच Perseid Meteor Shower भी अपने पीक पर होगा।

19 अगस्त को बृहस्पति Opposition में होगा यानी यह सूरज से ठीक उल्टी दिशा में धरती के सबसे करीब होगा। इस वजह से यह बेहद चमकीला दिखेगा। इसके बाद 20 अगस्त को चांद और शनि Conjunction में होंगे। 22 अगस्त को Full Sturgeon Moon या Blue Moon दिखेगा। इसी दिन चांद और बृहस्पति भी Conjunction में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *