रायपुर। प्रदेश के समस्त जिला सहकारी समितियों के कर्मचारी पांच सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर थे। जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा व रजिट्रार हिमशिखर गुप्ता ने प्रदेश के समस्त पंजीयकों व प्रबंध संचालकों और कर्मचारियों से चर्चा कर मांगों पर यथाशीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल रद्द करने का निर्णय लिया।
गौरतलब है कि कल नया रायपुर में प्रदेश के जिला सहकारी समिति के कर्मचारियों ने पांच सूत्रीय मांगों पर सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम व वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा से चर्चा की थी। सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम व वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा व रजिट्रार हिमशिखर गुप्ता ने बैठक लेकर विस्तार से चर्चा की और कर्मचारियों को मांग पूरा करने आश्वस्त किया। कर्मचारियों ने चर्चा से संतुष्ट होकर हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया। कर्मचारियों ने मांगों पर विचार करने और सकारात्मक चर्चा के लिए सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा का आभार व्यक्त किया।