रायपुर। राजधानी के मालवीय रोड पर दिनदहाड़े ठगी की खबर है। 2 शातिर ठगों ने 70 वर्षीय नयापारा चूड़ीलाइन निवासी वृद्धा को अपना शिकार बनाया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपियों ने महिला से पता पूछने और भूखा होने का हवाला देकर उन्हें विश्वास में लिया और जेवरात उतरवाए। फिर रुमाल में जेवर की जगह पत्थर बांध पोटली बनाकर महिला को थमाया और रफूचक्कर हो गए। शातिर ठग महिला से सोने की डेढ़ तोले की चेन और अंगूठी लेकर हुए फरार हो गए। तमिल गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है, ऐसी आशंका जताई जा रही है।