रायपुर 7 अगस्त 2021/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 10 अगस्त को पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, जी.ई. रोड स्थित रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है।
रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक जिप्पी हायर, रायपुर द्वारा कस्टमर रिलेशन एक्सीक्यूटीय एवं इंटीरियर डिजायनर, फील्ड सेल्स, बिजनेस डेव्हलपमेंट के 50 पदों पर न्यूनतम 12वीं (स्वंय का दोपहिया वाहन ड्रायविंग लायसेंस के साथ), स्नातक, एम.बी.ए. तथा इंटीरियर डिजायनिंग के स्नातक/डिप्लोमाधारी अनुभवी आवेदकों की भर्ती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि 10 अगस्त को अपनी शैक्षणिक व तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोजगार कार्यालय में उपस्थित हो सकते है। आवेदकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने का आग्रह किया गया है|