घरों में बेकार पड़े मेडिकल उपकरणों व दवाइयों को जरुरतमंदों तक पहुंचाने ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की नेक पहल

रायपुर। लोगों की जिंदगी में कई ऐसे मेडिकल हालात आ जाते है । जिसमें अचानक हॉस्पिटल बैड, व्हील चेयर, वॉकर, पॉटी चेयर, बीपी मशीन आदि की बहुत ज़रूरत हो जाती है । थोड़े समय के लिए उपयोग में आने वाला यह ज़रूरी सामान बहुत महंगा आता है और एक बार उपयोग के बाद घर में बेकार रखा रह जाता है और दोबारा उपयोग में नहीं आता है। इन ज़रूरी सामानों की ज़रूरत को देखते हुए ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा खि़दमत-ए-ख़ल्क़ की नीयत से सभी प्रकार का सामान निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा ।
यदि आप इस नेक काम में हिस्सा लेना चाहते हैं तो कोशिश करें कि घरों में जो मेडिकल सामान व सीलपैक दवाइयां रह जाती हैं व अंत मे फेंक दी जाती है। ऐसे सामान व दवाइयों को आप ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन को दे सकते हैं ताकि ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन इसकी पूरी जाँच-परख कर उसे डॉक्टर के माध्यम से उपयोग में ला सकें। इससे सही मायने में ज़रूरतमंद लोगों की मदद होगी ।

संपर्क :- ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन

हाजी मोहम्मद असलम – 9329489354
मोहम्मद रज़ा खान -96179 78666
मोहम्मद अज़ीमुद्दीन- 70002 78886
इरफ़ान जिलानी – 93002 84260
शाहबाज़ खान – 92852 84108
शक़ील रज़ा – 78698 98311
रिज़वान खान – 81207 88834

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *