रायपुर। राजधानी रायपुर में ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत नशे के सौदागरों पर पुलिस की एक और कार्यवाही सामने आई है।
मामले की जानकारी देते हुए कबीर नगर थाना प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर थाना इलाके के वाल्मीकि नगर स्थित किराना स्टोर में गांजा बेच रहे अधेड़ को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने दुकान की तलाशी ली जहां प्लास्टिक की बोरी में रखे 3 किलो गांजा को जप्त कर आरोपी मो.एजाज उर्फ बाबू उम्र 40 वर्ष को गिरफ़्तार किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की गई जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेजा गया। जप्त गांजा की कीमत 45 हज़ार रुपए बताई जा रही है, वही आरोपी के पास से गांजा की बिक्री रकम 5 हज़ार रुपयों को भी जप्त किया गया है। बता दे कि आज़ाद चौक संभाग में आये नए CSP पुष्पेंद्र नायक ने थाना प्रभारियों को नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने आदेशित किया है।