रायपुर, 13 अगस्त 2021
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 को संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व महंत घासीदास संग्रहालय परिसर, रायपुर स्थित सभागार में आजादी के नगमें-देखो अपना देश सांस्कृतिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के ख्यातिलब्ध कलाकार सुनील सोनी, रामशरण वैष्णव, अनुराग शर्मा, चन्द्रभूषण वर्मा, चम्पा निषाद, आरू साहू एवं साथी कलाकारों द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम संध्या समय 6 बजे से प्रस्तुति होगी। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन, संस्कृति विभाग द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
आजादी की पूर्व संध्या 14 अगस्त 2021 को संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व, महंत घासीदास संग्रहालय परिसर, रायपुर स्थित सभागार में देशभक्ति पर आधारित छत्तीसगढ़ के लोक एवं आदिवासी अबूझमाड़िया नृत्य, संतु राम नुरेटी एवं साथी कलाकार, नारायणपुर द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम संध्या 6 बजे से प्रस्तुति होगी। यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन, संस्कृति विभाग द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एव दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर के सहयोग किया जा रहा है। वर्चुअल कार्यक्रम को www.cgculture.in, twitter- @culture_deptt, https://www.facebook.com/profile.php?id=100005406315417 पर देखा जा सकता है।