स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस वीरता पदक के लिए 21 पुलिसकर्मियों का हुआ चयन

रायपुर. पुलिस सेवा के क्षेत्र में 15 अगस्त पर दिये जाने पदकों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार छत्तीसगढ़ के किसी भी पुलिस जवान और अफसर को राष्ट्रपति के वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा। पुलिस वीरता पदक से इस बार छत्तीसगढ़ के 21 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा, जबकि विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक एक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक 10 लोगों को दिया जायेगा।

छत्तीसगढ़ के जिन 21 पुलिस जवान और अफसरों को वीरता पदक दिया जायेगा, उनमे आईपीएस कमललोचन कश्यप, डीएसपी सुरेश लकड़ा, इस्पेक्टर लक्ष्मण केवट, हेड कांस्टेबल संजय पोटाम, एसआई ओनकार सिंह दीवान, कांस्टेबल विज्जम टामो, एसआई उमाशंकर राठौर, हेड कांस्टेबल चेतनलाल बालेंद्र, कांस्टेबल मानिकलाल कुरेती, इंस्पेक्टर मोहन कुमार निषाद, एसआई बृजलाल भारद्वाज, एपीसी कमलेश कुमार रात्रे, कांस्टेबल सोमारू राम यादव, एसआई आशीष सिंह राजपूत , पीसी इंद्रकुमार शिवानी, इंस्पेक्टर विंटन कुमार साहू, एसआई अश्वनी राठौर, एसआई जितेंद्र कुमार डहरिया, एसआई दिनेश पुरैन, एसआई विरासत कुजूर और एएसआई मुरली टाटी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *