रायपुर। राजधानी रायपुर के रावण भाटा स्तिथ नवनिर्मित अंतरराजीय बस स्टैंड पिछले दो साल से बनकर तैयार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 अगस्त को बस स्टैंड का लोकार्पण करेंगे। जिसके चलते पंडरी बस स्टैंड के व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंच नये बस स्टैंड में दुकानों की मांग कर रहे है। वहीं कलेक्टर सौरभ कुमार से मुलाकात कर व्यापारियों ने नई बस स्टैंड में विस्थापित कर दुकानें अलाट करने की मांग रखी है।
बता दें कि निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। आईएसबीटी परिसर में निगम ने अंतरराजीय बस स्टैंड के लोकार्पण की तैयारी शुरू कर दी गई है। आईएसबीटी परिसर में नए सिरे से रंग-रोगन कराया जा रहा है। बंद पड़ी लाइटों को सुधारा जा रहा है।