कार में 78 लाख नगदी रकम के साथ दो व्यक्ति पुलिस हिरासत में

    

महासमुंद। पुलिस चेकपोस्ट और पेट्रोलिंग के द्वारा संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दरमियान राष्ट्रीय राज्यमार्ग 53 खट्खटी रोड़ ओव्हर ब्रीज बसना के पर एक संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक OD 17L 3141 को ओड़िसा की ओर से आते देखा गया। जिसे खट्खटी चेकिंग पाइंट पर रोका गया। वाहन में चालक रूद्र कुमार कुम्हार पिता मोतीलाल कुम्हार उम्र 42 वर्ष सा. सोहेला जिला बरगढ़ एवं पंकज गुप्ता पिता विनोद गुप्ता उम्र 34 वर्ष सा. सोहेला जिला बरगढ़ बैठे मिलें। जिनसे पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब मिला। जवाब संतोषप्रद नहीं होने व संदिग्ध लगने पर वाहन की डिक्की चेक कराने को कहा गया। डिक्की चेक करने पर स्टेपनी टायर वाले स्थान पर दो थैला मिला थैला को खोलकर देखने पर भारी मात्रा में नगदी 78,00,000 रूपयें मिले। नगदी रकम रखने व परिवहन करने के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया रकम किराना दुकान की है और भारतीय स्टैंट बैंक रायपुर जमा करने ले जा रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा रकम का वैधानिक दस्तावेज दिखाने को कहा गया। उनके द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर थाना बसना में धारा 102 जा०फौ0 के तहत कार्यवाही कर रकम जप्त किया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर व उनकी टीम द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *