रायपुर। केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दाम में 25 रुपये की वृद्धि की है। रसोई गैस के बढ़ते दाम को लेकर बिरगांव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक रायपुर पंकज शर्मा व बिरगांव ब्लॉक काग्रेंस कमेटी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवारी बाजार से शुक्रवारी बाजार तक शवयात्रा निकाली और इस दौरान जमकर नारेबाजी की।
*आम जनता महंगाई के बोझ से दब चुकी है-पंकज शर्मा*
प्रदेश महामंत्री पंकज शर्मा ने कहा केंद्र सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है। पेट्रोलियम पदार्थों सहित जरूरी वस्तुओं के दामों मे बेतहाशा वृध्दि हो गई है। रसोई गैस के बढ़ते दाम से रसोई का बजट बिगड़ गया है और आम जनता महंगाई के बोझ से दब चुकी है। यदि मोदी सरकार महंगाई पर रोक नहीं लगा सकती है, तो उसे सत्ता छोड़ देनी चाहिए।
इस दौरान नंदलाल देवागन, सोलंकी, राजाराम देवांंगन, उबारन बंजारे ,सतोष साहु, लखन साहु, रमेश साहु,राकेश यादव, हनी बग्गा, अशिष दुबे, चंदन, रियाज भाई, निहाल, जानु, सिन्हा सहित महिला कांग्रेस ,युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।