रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. एक विचाराधीन कैदी अस्पताल से फरार हो गया है. जानकारी के मुताबिक कैदी बालाजी अस्पताल से जेल प्रहरी को बाथरूम का बहाना कर फरार हुआ है. पंडरी थाना क्षेत्र का मामला है.
मिली जानकारी के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट के आरोपी धीरज गौतम को इलाज के लिए जगदलपुर जेल से लाया गया था, लेकिन आरोपी रायपुर से फरार हो गया. अब जेल प्रहरी की शिकायत पर पंडरी थाना पुलिस केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक जगदलपुर केंद्रीय जेल से एनडीपीएस एक्ट के विचाराधीन बंदी उत्तरप्रदेश निवासी धीरज गौतम को उपचार के लिए केंद्रीय जेल रायपुर लाया गया था, जिसके बाद इसे 16 अगस्त को श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसकी सुरक्षा में जगदलपुर केंद्रीय जेल का प्रहरी लोकेश्वर ठाकुर लगा हुआ था. आज सुबह आरोपी धीरेंद्र गौतम जेल प्रहरी को वॉशरूम जाने की बात कहकर गया. जहां से रोशनदान की खिड़की खोलकर वह फरार हो गया.