चार महीने के बाद पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले

पुरी. ओडिशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ के प्रसिद्ध मंदिर के कपाट सोमवार की सुबह करीब चार महीने के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था.

इस साल 24 अप्रैल से बंद मंदिर के कपाट सोमवार को आम श्रद्धालुओं के लिए खुलने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओं को भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए कतारों में खड़े देखा गया. अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दर्शन करने की अनुमति होगी.

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि मंदिर सप्ताहांत में आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा क्योंकि इस दिन मंदिर परिसर को रोगाणु मुक्त करने का कार्य किया जाएग.

अधिसूचना के मुताबिक पुरी के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश करने से पहले पूर्ण टीकाकरण का प्रमाण पत्र या अधिकतम 96 घंटे पहले कराए गए आरटी-पीसीआर जांच में निगेटिव आने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. अधिकारियों ने बताया कि भीड़ से बचने के लिए मंदिर को जन्माष्टमी सहित सभी त्योहारों पर बंद रखने का फैसला किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *