रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठगी का गोरखधंधा धड़ल्ले से पांव पसार रहा है। राजधानी के डीडी नगर इलाके मेें एक कारोबारी ने कम ब्याज पर लोन की लालच में ठगराज के हाथों 30 लाख रुपए थमा दिया। बताया जा रहा है कि ठग ने खुद को आदित्य बिरला केपिटल का होना बताया था और 6 फीसदी ब्याज पर लोन दिलाने व लिमिट बढ़वाने का झांसा दिया था। इसके बाद जब कारोबारी से 30 लाख वसूल लिया, जब आरोपी जिसका नाम अरूण वर्मा सामने आया है, चपंत हो गया।
हरियाणा से दबोचा गया
डीडी नगर निवासी कारोबारी को 30 लाख की चपत लगाने के बाद आरोपी अरूण वर्मा नदारद हो गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के फोन डिटेल और अकाउंट डिटेल को आधार बनाकर उसकी तलाशी शुरु की। आखिरकार पुलिस ने उसे हरियाणा में ढूंढ निकाला और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित लोन दिलाने और लोन का लिमिट बढ़ाने के नाम पर देश भर में अब तक लाखों रुपये की ठगी कर चुका है।