रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष को लेकर आदेश जारी किया है, जिसमें आईएएस उमेश अग्रवाल को राजस्व बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. वे फिलहाल सचिव गृह विभाग के साथ-साथ राजस्व बोर्ड के मेंबर थे. राज्य सरकार ने हाल ही में राजस्व बोर्ड के मेंबर का एडिश्नल चार्ज दिया था.
वहीं रायगढ़ सहायक कलेक्टर और ट्रेनी आईएएस प्रतिष्ठा ममगाई की बलौदाबाजार-भाटापार में पोस्टिंग की गई है. यहां ट्रेनी आईएएस प्रतिष्ठा ममगाई अनुविभागीय अधिकारी के पद पर काम करेंगी. राज्य सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है.