रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में भाजपा तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित करने जा रही है। बस्तर में 31 अगस्त से 3 सितंबर तक होने वाले शिविर में सभी सांसद, विधायक, संघ व संगठन के सभी कद्दावर नेता मौजूद रहेंगे।
तैयार होगा रोडमैप
प्रदेश की सत्ता में 15 वर्षों तक काबिज रहने के बाद विधानसभा चुनाव व उपचुनाव में करारी हार का सामना कर चुकी भाजपा प्रदेश में वापसी के लिए शिविर में मंथन करेगी। सभी सांसद, विधायक, संघ व संगठन के कद्दावर नेता एकजुट होकर आगामी रणनीति तैयार करेंगे। प्रदेश सरकार को घेरने और प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा।
भाजपा सत्ता वापसी की राह तलाश रही है और कोई भी चूक नहीं करना चाहती है। लंबे समय बाद प्रदेश की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस की खुलेआम आपसी खींचतान जोर पर है। आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी और वर्तमान प्रदेश सरकार को घेरने भाजपा मंत्रणा करेगी। शिविर के माध्यम से नेताओं की एकजुटता व सलाह से पार्टी को नई ऊर्जा देने की कोशिश की जाएगी।