रायपुर। शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन साईट्स के माध्यम से चाकू व हथियार खरीदने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चला रखा है। विभिन्न लोगों द्वारा पिछले 02 माह में शाॅपिंग साईट्स के माध्यम से ऑनलाईन आर्डर कर धारदार, बटनदार एवं घातक चाकू व हथियार मंगाये जाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस द्वारा विशेष तस्दीकी अभियान चलाते हुए, आज दिनांक 29.08.21 को अलग – अलग थानों द्वारा विभिन्न लोगों (जिसमें कुछ नाबालिक बच्चे भी शामिल है) से 170 नग धारदार, बटनदार एवं घातक चाकू व हथियार जमा कराया गया है। अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही ऑनलाईन शाॅपिंग साईट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट्स से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखीं जा रहीं है, तस्दीकी अभियान कार्यवाही लगातार जारी है।