रायपुर। माना एयरपोर्ट रोड पर देर रात सड़़क हादसे में कार सवार दो छात्रों की मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया। कैफे से पार्टी कर लौट रहे युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए।
जानकारी के अनुसार रींवा निवासी गौरव सिंह, हर्ष अग्रवाल और नागेश साहू कैफे गए थे। कैफे से लौटते समय कार सड़़क पर बैठे जानवर से टकराकर उछली और डिवाइडर में लगे हाईमास्क पोल को तोड़कर पलट गई। हादसे में गौरव सिंह व हर्ष अग्रवाल कार में फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नागेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को कार से बाहर निकाला गया।