राजधानी में डेंगू का कहर, एक महिला की इलाज के दौरान मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में डेंगू बुखार एक नई मुसीबत लेकर आया है। रायपुर शहर में तो डेंगू अब जानलेवा हो चला है। पिछले दिनों समता कॉलोनी निवासी एक 43 वर्षीय महिला की डेंगू से मौत हो गई। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। रायपुर में पिछले 20 दिनों के अंदर अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। सामने आया है कि समता कॉलोनी निवासी डिम्पल अग्रवाल (43) की पिछले दिनों इलाज के दौरान मौत हो गई। शहर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। परिजनों ने बताया, उनको बुखार आ रहा था। 19 अगस्त को जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका प्लेटलेट्स गिर रहा था। बाद में शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। हालांकि उनकी मौत की असल तारीख का पता नहीं चल पाया है। रायपुर जिले में अभी तक तीन मरीजों की डेंगू से मौत हो चुकी है। 19 दिन पहले अभनपुर के एक युवक और रायपुर की एक 13 वर्षीय लड़की की डेंगू से मौत हुई थी। प्रदेश भर में डेंगू के 375 मामले सामने आए हैं। उनमें 313 अकेले रायपुर में ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *