सरायपाली क्षेत्र के सुने मकान में चोरी करने वाले 02 आरोपी एवं 02 खरीदार ज्वेलर्स दुकान संचालक सहित सहयोगी वकिल व हेल्थवर्कर गिरफ्तार

महासमुंद। अर्जुुन पटेल पिता बंशीधर पटेल उम्र 37 वर्ष विरेन्द्र नगर के घर में दिनांक 13.07.21 को चोरी हुई थी। पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी मुकेश दास पिता स्व. चमार दास उम्र 28 वर्ष वार्ड नं. 15 गुरूघासीदास वार्ड महलपारा सरायपाली, संजय उर्फ मुनु पिता अशोक मेश्राम उम्र 19 वर्ष विरेन्द्र नगर वार्ड नं. 02 सरायपाली, सतीश दास पिता शौकीलाल मलिक उम्र 27 वर्ष विरेन्द्र नगर वार्ड नं. 02 सरायपाली को पकड़कर पूछताछ कर मेमोरेण्डम के आधार पर बसना श्याम ज्वेलर्स के संचालक राजेश अग्रवाल के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर कीमत 66,850 रूपयें का जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।

इसी दौरान दिनांक 29.08.21 को मुखबीर से सूचना मिला की कमलेश ताण्डी एवं उसके साथियों ने अलग-अलग जगहों पर सोने-चांदी के जेवर बेचे है। कमलेश ताण्डी को पकड़कर पूछताछ करने पर बताया की दिनांक 13.07.21 को वह एवं उसके साथी संजय मेश्राम, सतीश मलिक, मुकेश दास, तीरथ पटेल व एक विधि से संघर्षरत बालक ने मिलकर अर्जुन पटेल के घर विरेन्द्र नगर में योजना बनाकर रात्रि में घर का दरवाजा का ताला तोड़कर लाकर में रखे नगदी रकम एवं सोने-चांदी के जेवर चोरी किये थे। जिसमें से कुछ सोने-चांदी के जेवर संजय मेश्राम, सतीश मलिक, मुकेश दास को दिये एवं उसी चोरी के गहनों में से एक नग सोने का हार, एक नग सोने चैन, एक जोड़ी सोने का टाॅप, एक नग सोने का लाकेट पत्ती, दो नग सोने का फुल्ली, एक सेट सोने का मंगलसूत्र और छः जोड़ी चांदी का पायल, तीन जोड़ी चांदी का बिछिया, चांदी का छल्ला, एक नग सिंदुर डिब्बी को सरायपाली के सांई ज्वेलर्स में बिक्री करना बताये। जिसे सांई ज्वेलर्स के संचालक अंशु गुप्ता के कब्जे से सोने-चांदी के ज्वेरात जप्त किया गया एवं एक नग सोने का रानी हार जिसे डर के कारण सरायपाली में नही बेच पाने से सरायपाली निवासी शेखर बारीक जो पेशे से वकिल है के साथ सारंगढ़ जाकर अपने परिचित हेमलाल यादव निवासी सारंगढ़ एवं झम्मन ताण्डी निवासी ऑवलाचक्का के माध्यम से सारंगढ़ के नितिन ज्वेलर्स के संचालक नितिन केशरवानी के पास 1,15,000 रूपयें में बिक्री करना स्वीकार किये। जिसे नितिन ज्वेलर्स के संचालक नितिन केशरवानी के पास रानी हार को जप्त किया गया। प्रकरण में तीरथ पटेल फरार है जिसकी गिरफ्तारी शेष है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटेल के निर्देशन में थाना सरायपाली टीम व सायबर सेल की टीम व स्टाफ द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *