महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में पी-एच.डी. करने का अवसर



कोलकाता : महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (नैक द्वारा ए ग्रेड प्राप्त) में विभिन्न विषयों में पी-एच.डी. के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। विश्वविद्यालय के कोलकाता केंद्र प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ‘सुमन’ ने बताया हिंदी भाषाविज्ञान/भाषा शिक्षण/भाषा प्रौद्योगिकी, हिंदी साहित्य, नाट्य कला, फिल्म अध्ययन, संस्कृत, गांधी एवं शांति अध्ययन, स्त्री अध्ययन, बौद्ध अध्ययन, दलित एवं जनजातीय अध्ययन, स्पैनिश, चीनी, फ्रांसीसी, दर्शनशास्त्र, जनसंचार, मानवविज्ञान, अनुवाद, प्रवासन एवं डायस्पोरा अध्ययन, शिक्षाशास्त्र तथा प्रबंधन जैसे विषयों में पी-एच.डी. की सीट विज्ञापित की गई है। प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.hindivishwa.org का अवलोकन किया जा सकता है। अन्य सूचना के लिए फोन नंबर- 07152-251661 पर संपर्क किया जा सकता है। डॉ. सुनील कुमार ‘सुमन’ ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2021 है जबकि प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा की तिथि 10, 11 एवं 12 अक्टूबर 2021 है। कोलकाता केंद्र के फेसबुक प्रोफाइल Mgahv Kolkata Centre से भी आवश्यक सूचनाएँ जारी की जाती हैं। जिन विद्यार्थियों का एमए का फाइनल रिजल्ट अभी नहीं आ सका है, वे भी आवेदन पत्र भर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *