रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में थाने के भीतर पास्टर और दो अन्य लोगों की कथित मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य की तलाश जारी है.
रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि शहर के पुरानी बस्ती थाने में रविवार को पास्टर हरीश साहू, छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के महासचिव अंकुश बरियेकर और प्रकाश मसीह से मारपीट के मामले में पुलिस ने संजय सिंह और मनीष साहू को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस मामले के अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
उन्होंने बताया कि रविवार को एक शिकायत के संबंध में पास्टर साहू और उनके दो साथियों को पुरानी बस्ती थाने में बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ लोग थाने पहुंचे।पास्टर और उनके दो अन्य साथियों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने भीड़ को थाने से बाहर निकाला और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने पुरानी बस्ती थाने के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था.
उन्होंने बताया कि थाने में घुसकर पास्टर और दो अन्य लोगों की मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आज संजय सिंह और मनीष साहू को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.