थाना खम्हारडीह इलाके में लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। थाना खम्हारडीह के द्वारा लूट के प्रकरण में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 09.09.21 को मोटर सायकल सवार अज्ञात आरोपियों ने सुरेन्द्र पाल सिंह से नगदी रकम 1,82, 000/- रूपये को लूट कर फरार हो गये थे। आरोपियों को सायबर सेल व थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पकड़कर नगदी रकम, मोबाईल और लूट में प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर मामले का खुलासा किया गया।


गिरफ्तार आरोपियों मेें रोमी रिबेलो पिता माइकल रिबेलो उम्र 21 साल निवासी परसूलीडीह हाऊसिंग बोर्ड कालोनी थाना विधानसभा, अरविंद प्रसाद गुप्ता पिता रामनाथ प्रसाद गुप्ता उम्र 21 साल निवासी शिवाजी नगर दिशा कालेज के पास कोटा थाना सरस्वती नगर, संजय सोनी पिता परसराम सोनी उम्र 29 साल निवासी शिवाजी नगर दिशा कालेज के पास कोटा थाना सरस्वती नगर और राकेश सोनी पिता रूपचंद सोनी उम्र 21 साल निवासी वीर शिवाजी नगर दिशा कालेज के पास कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर हैैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *