गांधी नगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद गांधी नगर में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में विधायक दल ने भूपेंद्र भाई पटेल के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी है। उन्होंने 2017 विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद की घाटलोडिया सीट से जीत हासिल की थी।
विजय रुपाणी ने भूपेन्द्र भाई पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था। भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह तोमर ने मीडिया को बताया विधायक दल की बैठक में भूपेन्द्र भाई पटेल के नाम पर सहमति बनी है। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है।