रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से उड़े विमान में पायलट की विंड स्क्रीन से पक्षी टकरा गया। सुबह 10 बजे एयर इंडिया के दिल्ली जाने वाले विमान में केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह सहित 175 यात्री सवार थे। पक्षी के टकराने के बाद पायलट ने विमान की तुरंत लैंडिंग कर दी।
टल गया बड़ा हादसा- विमान से पक्षी टकराया, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह सहित 175 यात्री थे सवार
