अंबागढ़ चौकी के पैरालीगल वालिंटियर द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं को दी गई विधिक जानकारी

राजनांदगांव 19 सितम्बर 2021

छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव, अध्यक्ष तालुक विधिक सेवा समिति अंबागढ़ चौकी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के मार्गदर्शन में स्कूली छात्राओं को विधिक जानकारी से अवगत कराया गया। तालुक विधिक सेवा समिति अंबागढ़ चौकी में कार्यरत पैरालीगल वालिंटियर जय प्रकाश साहू एवं अमन साहू ने अंबागढ़ चौकी स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर उत्कृष्ट विद्यालय जाकर वहाँ स्थित लीगल लिटरेसी क्लब में स्कूली छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से पाक्सो एक्ट एवं टोनही प्रताडऩा से संबंधित शार्ट फिल्म दिखाकर विधिक जानकारी से अवगत कराया।
पैरालीगल वालिंटियर जय प्रकाश साहू ने शिविर में उपस्थित छात्राओं को बालिका शिक्षा के महत्व एवं उसकी आवश्यकता के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि समाज में बढ़ रहे अपराधों के प्रति सचेत रहकर ही हम अपराध मुक्त समाज की ओर अग्रसर हो सकते है। समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवं कुरीति के विरूद्ध आवाज उठाकर ही समाज को एक नई दिशा दे सकते है। इसके साथ ही पैरालीगल वालिंटियर द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों, छात्राओं को उनके अधिकारों, नालसा की योजनाओं, गुड टच, बैड टच की जानकारी एवं विभिन्न सरल कानूनी जानकारी देकर लाभान्वित किया गया। तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य उपेंद्र देवांगन द्वारा छात्राओं को सरल कानूनी जानकारी देते हुए अपराध से बचाव के संबंध में जानकारी दी गयी। शिविर में कन्या शिक्षा परिसर के संस्था प्रमुख प्राचार्य उपेंद्र कुमार देवांगन, शिक्षक रमेश सोनी, लीगल लिटरेसी क्लब के प्रभारी प्रभा पटेल, व्याख्याता सपना जैन, लता शर्मा, धनसिंह पुड़ो व्याख्याता एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *